बांका, जून 9 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि सरकारी स्कूल इन दिनों चोरों के निशाने पर है।चोरों ने स्कूलों को साफ्ट टारगेट बना लिया है।मौका लगते ही चोर गिरोह थाना क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में चोरी की घटना को अंजाम दे देते हैं।चोरों की नजर स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहालों के भोजन पर पड़ गई है।अधिकतर स्कूलों से चोर एमडीएम के चावल पर ही हाथ साफ करते हैं।इस बार चोरों ने थाना क्षेत्र के मिडिल स्कूल पचटकिया को एक बार फिर अपना निशाना बनाया।चोरी की घटना शनिवार रात की बताई जा रही है।विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार शैलाजानंद ने रविवार को पंजवारा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।घटना का जिक्र करते हुए एचएम ने थानाध्यक्ष को दिए गए आवेदन में बताया है कि,गर्मी छुट्टी को लेकर विद्यालय बीते 2 जून से बंद है।रविवार ...