नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- लार्सन एंड टुब्रो (L&T) लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार, 9 अक्टूबर को करीब 2% की बढ़त दर्ज की गई, क्योंकि कंपनी की हाइड्रोकार्बन ऑनशोर डिवीजन को एक "अल्ट्रा-मेगा" ऑर्डर मिला है। एलएंडटी के मुताबिक, 15,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य वाले सौदों को वह अल्ट्रा-मेगा कैटेगरी में रखता है। गुरुवार को कंपनी का शेयर लगभग 1.8% बढ़कर Rs.3,796.4 के ऊपरी स्तर तक पहुंचा। सुबह 11:10 बजे यह Rs.3,775 के आसपास 1.2% ऊपर कारोबार कर रहा था। पिछले छह महीनों में एलएंडटी के शेयरों में 23.6% की वृद्धि दर्ज की जा चुकी है। यह बड़ा ऑर्डर मिडिल ईस्ट में एक नेचुरल गैस लिक्विड्स प्लांट और उससे जुड़े अन्य ढांचों की स्थापना के लिए है। एलएंडटी ने इसे ग्रीस की कंपनी कंसोलिडेटेड कॉन्ट्रैक्टर्स ग्रुप एसएएल (ऑफशोर) यानी CCC के साथ मिलकर जीता है।इंजीनियरिंग...