मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- बोचहां। शर्फुद्दीनपुर गुदरी बाजार स्थित एक मिठाई दुकान का ताला तोड़कर बुधवार की रात चोरों ने दस हजार के सामान पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। अंदर प्रवेश करने पर सारा सामान बिखरा पड़ा था। बताया कि तीन दिनों में चोरी की दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले भी चोरों ने दुकान का गेट तोड़कर मिठाई और नकदी समेत करीब 27 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली थी। थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...