देवरिया, अक्टूबर 4 -- भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। छोटी गण्डक नदी के पक्के पुल पर एक स्कार्पियों मिठाई की दुकान में घुस गई। जिससे दुकान का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। स्कार्पियो घुसने के बाद आस पास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। संयोग ही था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। रावण दहन के साथ सम्पन्न हुआ मेला नगर क्षेत्र में दो स्थानों पर रावण दहन किया गया। हतवा तिवारी टोला में हर साल की तरह इस साल भी रावण दहन का आयोजन किया। आयोजक मनीष तिवारी ने रामलीला का आयोजन किया। जिसमें रावण दहन के बाद राम, लक्ष्मण, सीता की आरती उतारी गयी। वहीं रामपुर वार्ड में भी लंका दहन का आयोजन किया गया। शुक्रवार को बारिश के कारण प्रतिमा विसर्जन को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंद...