लखनऊ, दिसम्बर 24 -- नकली खोए की फैक्टरी पकड़ाने के शक में मिठाई कारोबारी को धमका कर 15 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। मिठाई कारोबारी ने नकली खोया फैक्टरी संचालक पर जान से मारने की धमकी सहित कई गंभीर आरोपों में मुकदमा लिखाया है। आरोप है कि मुखबिरी के शक में आरोपी ने करीब दो किलो मीटर तक कार से पीछा कर रोकने की कोशिश की और उसके बाद फोन पर भी धमकाया। दुबग्गा के कैंपवेल रोड एकता नगर निवासी अनिल कुमार चौरसिया ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि क्षेत्र के मौरा खेड़ा में उनका आकृति गृह उ‌द्योग में मिठाई का व्यवसाय है। पारा के आदर्श विहार कॉलोनी निवासी दीपक कुमार नकली खोए का कारोबार करता था। 14 अक्टूबर को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने उसके प्रतिष्ठान को सीज कर दिया था। इसको लेकर खोया कारोबारी को शक था कि अनिल की मुखबि...