मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को मिठनपुरा थाने पर जनता दरबार लगाया गया। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार इस अभियान के तहत जनता से मुखातिब हुए। उनकी शिकायत और सुझाव सुने। लोगों ने थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, स्मैकियर व मादक पदार्थ के धंधेबाजों के खिलाफ ठोस कार्रवाई पर जोर दिया। उनका कहना था कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं ज्यादा होती हैं। इसमें कमी के लिए गश्ती को सुदृढ़ किया जाए। चेन स्नेचरों और प्रोटेक्शन गैंग से जुड़े पुराने हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों पर भी निगरानी रखने की मांग की गई। लोगों ने कहा कि शहर के मुख्य रास्तों पर तो पुलिस मुस्तैद दिखती है, लेकिन गलियों और हाल ही में बसी नई कॉलोनियों में स्मैकियर व संदिग्ध लड़कों ...