मऊ, जनवरी 10 -- मऊ, संवाददाता। डुमरांव गांव के पास संपर्क मार्ग पर शनिवार की सुबह मिट्टी लदे डंपर ने खेत जा रहे किसान को कुचल दिया। इससे मौके पर ही किसान की मौत हो गई। डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सरायलखंसी थाने क्षेत्र के डुमरांव गांव निवासी 57 वर्षीय वृद्ध किसान पुनवासी खेतीबारी करता था। रोज की तरह वह पैदल शनिवार सुबह लगभग आठ बजे पोखरे के पास खेत में फसल देखने के लिए जा रहा था। इसी दौरान घने कोहरे के बीच मिट्टी लदे डंपर ने डुमरांव के पास संपर्क मार्ग पर किसान को कुचल दिया। चालक डंपर समेत फरार हो गया। उधर हादसे के बाद काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष सरायलखंसी संजय सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज द...