उन्नाव, जनवरी 21 -- बांगरमऊ। खनन माफिया एसडीएम कार्यालय से आधार पर परमिट जारी कराने के बाद अवैधानिक रूप से मिट्टी की बिक्री का धंधा करने में जुटे हैं। कोतवाली पुलिस ने बुधवार सुबह मिट्टी की अवैध बिक्री कर रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। पुलिस को आता देखकर ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। कोतवाली दरोगा मय फोर्स के साथ सुबह गश्त पर थे। तभी फतेहपुर खालसा गांव निवासी वसीम पुत्र माजिद से एसडीएम कार्यालय से किसानों के निजी उपयोग के लिए फावड़े से खुदाई कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी ढुलाई के लिए परमिट जारी कराया गया है और परमिट का दुरुपयोग कर मिट्टी की अवैध बिक्री नेवल गांव स्थित कोल्ड स्टोर के भरान में की जा रही है। सूचना पर दरोगा अनिल कुमार साहू ने कोल्ड स्टोरेज से एक मिट्टी लदा बगैर नंबर प्लेट का महिन्द्रा ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ लिया। पुलिस...