बरेली, जून 13 -- मीरगंज। गूला गांव में प्राइमरी स्कूल के नजदीक प्राचीन कुआं है। ग्रामीणों काअआरोप है दबंग ने कुआं की ईंट उखाड़ कर उसमें मिट्टी डालकर कुआं को पाट दिया। वह कुआं की जमीन पर पक्की बाउंड्री का निर्माण करा रहा है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत तहसीलदार से की। ग्रामीणों ने तहसीलदार को बताया कुआं ग्रामीण उपयोग करते हैं। ग्रामीणों ने कुआं को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने राजस्व निरीक्षक एवं एसको को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। शिकायत करने वालों में राम मोहन, टीकाराम, रामप्रकाश, कैलाश आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...