औरैया, दिसम्बर 29 -- थाना क्षेत्र के कोठी दासपुर में सोमवार सुबह गांव के बाहर पीरा मिट्टी खोदने के दौरान टीला ढह गया। इससे महिला मिट्टी में दब गई। पास में मौजूद पड़ोसी की बेटी के शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने महिला को मलबे से बाहर निकाला मगर तबतक उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की है। कोठी दासपुर निवासी बहादुर सिंह ने बताया कि बेटी मिथलेश कुमारी 40 की शादी कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के अलियापुर निवासी संजय कुमार के साथ हुई थी। करीब 20 साल से बेटी अपने पुत्र अश्वनी व शांतनु के साथ पति से अलग मायके में ही रह रही थी। नये वर्ष के स्वागत में घर का रंग रोगन करने के लिए बेटी सोमवार सुबह आठ बजे के करीब छोटे नाती शांतनु व पड़ोसी चरण सिंह की बेटी वंदना के साथ गांव से एक किलोमीटर दूर पीरा मिट्टी खोदने गई थी। बेटी ने एक बो...