भभुआ, मई 30 -- पुलिस प्रशासन की मदद से अंचलाधिकारी ने बरामद किया था वाहन बोले थानाध्यक्ष, कागजातों की जांच करने के बाद वाहन छोड़े गए हैं भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के ददरा विद्यालय से बहोरनपुर जाने वाली सड़क के पास की विवादित भूमि से अंचलाधिकारी अर्पणा कुमारी द्वारा पुलिस प्रशासन की मदद से बरामद एक जेसीबी और दो ट्रैक्टरों को गुरुवार की शाम में थाने से छोड़ दिया गया। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार, अंचल द्वारा जिस बिहार सरकार की भूमि को होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए दिया गया था, उसी भूमि को प्रशासन द्वारा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए दे दिया गया है, जिसका लेआउट कर दिया गया है। इसी भूमि में जेसीबी से मिट्टी की खुदाई कर ट्रैक्टर से ढुलाई करायी जा रही थी। सूत्र का कहना है कि चिन्हित भूमि का दो लोगों का कागज बन गया है। इस भूमि को ...