गोरखपुर, सितम्बर 23 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार शाम घघसरा-सहजनवा मार्ग पर तिलौरा गांव के पास सड़क किनारे पड़े मिट्टी के ढेर से बाइक सवार महिला का पैर टकरा गया। इससे वह अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी ठर्रापार पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंघवा थाना क्षेत्र के परसा शुक्ल निवासी विद्यानन्द की 42 वर्षीय पत्नी सुनीता शुक्ला अपने रिश्तेदार विवेक पांडेय के साथ बाइक से मायके गीडा क्षेत्र के भखरा दुबे निवासी सुनील दुबे के घर जा रही थीं। दुर्घटना स्थल पर सड़क किनारे कई महीनों से जलनिकासी के लिए रखी मिट्टी उनके पैर से टकराई, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक से गिर गईं। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्...