गिरडीह, जुलाई 13 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमण्डल अंतर्गत देवरी प्रखण्ड क्षेत्र के जमखोखरो पंचायत के गोरटोली में सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के कारण एक दिव्यांग पत्नी व बाल बच्चों समेत मिट्टी के टूटे घर में रहने को विवश है। मिट्टी के टूटे घर में 38 वर्षीय दिव्यांग बिनोद यादव अपनी पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ रह रहा है। बरसात के इस मौसम में लगातार हो रही बारिश के कारण मिट्टी का मकान धीरे-धीरे गिरता जा रहा है। दिव्यांग बिनोद को अब घर गिरने का डर सता रहा है। बदहाल स्थित होने के बाद भी बिनोद यादव को न प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला, ना ही अबुआ आवास योजना का। बिनोद यादव बताते है कि प्रधानमंत्री आवास तथा अबुआ आवास के लिए हर बार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन दिया। प्रखंड कार्यालय सहित मुखिया को आवेदन देकर आवास की ह...