शामली, जुलाई 15 -- जिजौला-गंगारामपुर मार्ग पर स्थित जिजौला गांव में अवैध तरीके से मिट्टी खनन कराने का आरोप लगाते हुये किसान ने एसडीएम ऊन व चौसाना पुलिस को शिकायत की है। आरोप है कि जिन लोगो ने मिटटी खनन कराया है,उनकी वहॉ भूमि भी नही है। मिटटी खनन होने से किसानों की फसले नष्ट होने की कगार पर आ गई है। एसडीएम ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है। आरोप है कि दो युवकों ने जबरन मिट्टी को उठाकर बेच लिया है। किसानों का कहना है कि भूमि के पश्चिम दिशा मे उनके खेत है,मिटटी खनन होने से खेतो की मेड बरसात के पानी व फसली पानी के कारण टूट जायेगी और फसलो को नुकसान होगा। एसडीएम संदीप त्रिपाठी ने किसानों को जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...