पलामू, अगस्त 26 -- हरिहरगंज। हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के सरसोत गांव में एक पांच वर्षीय बच्चा प्रिंस कुमार पर सोमवार की दोपहर में अचानक मिट्टी का दीवार गिर गया। इस घटना में प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉ देवेंद्र कुमार ने प्रिंस का इलाज किया और उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एमआरएमसीएच रेफर दिया। प्रिंस के पिता प्रमोद यादव ने बताया कि लगातार बारिश के कारण मिट्टी का दीवार कमजोर हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...