संभल, नवम्बर 8 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव नरौदा में गुरुवार की शाम मिट्टी लेने गई महिला की मिट्टी की ढांग गिरने से दबकर हुई मौत के मामले में पुलिस ने खेत स्वामी समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव के ही खेत में बिना सुरक्षा मिट्टी खनन कर बड़ा गड्ढा खोदा गया था। हादसे के बाद प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल करते हुए जानकारी ली थी। जांच में सामने आया कि बिना अनुमति मशीन से मिट्टी का खनन करते हुए खेत में बड़ा गड्ढा बनाया गया है। मृतक महिला के पति रमाशंकर की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गुरुवार की शाम उसकी 24 वर्षीय पत्नी भूदेई गांव की ही संतोष, सोमवती, विमला, नीरज, चन्द्रवती, भूरी व अंजली के साथ राजवीर उर्फ करू निवासी गांव नगला भूड़ के खेत पर घर की लिपाई को मिट्टी लेने गई थीं। खेत मे...