सोनभद्र, जनवरी 25 -- सिंगरौली/सोनभद्र। जियावन थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी कुंदवार के ग्राम परसोहर में रविवार को मिट्टी निकालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी का टीला ढहने से पांच लोग उसके नीचे दब गए, जिसमें दो बालिकाओं समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। रविवार को लगभग 11:21 बजे परसोहर गांव के पास घर की पुताई करने के लिए महिलाएं मिट्टी निकालने गई थी। सुबह पांच महिलाएं एवं बालिकाएं खुरपी लेकर मिट्टी निकाल रही थी। इसी दौरान अचानक मिट्टी का टीला धंस गया और सभी उसके नीचे दब गईं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों, सरपंच परसोहर एवं पुलिस द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। ग्रामीणों के सहयोग से मिट्टी हटाकर 50 वर्षीय कौशल्या सिंह पत्नी ज्ञान सिंह ग...