रामपुर, दिसम्बर 22 -- मिट्टी का अवैध खनन करने में प्रशासन ने दो भाइयों पर पंद्रह लाख रुपये का जुर्माना डाला है। प्रशासन की ओर से कार्रवाई के बाद से मिट्टी कारोबारियों में खलबली मच गई है। शाहबाद में मिट्टी कारोबारियों ने धड़ल्ले से अवैध खनन किया था। प्रशासन को भी लगातार इसकी शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद एसडीएम आशुतोष कुमार सख्त हो गए। उन्होंने बिचपुरी स्थित एक खेत की जांच कराई थी। एसडीएम ने बताया कि बिचपुरी स्थित गाठा संख्या 621 (रकबा 0.0730 हे.) में ब्रजलाल पुत्र बुद्धी तथा गाठा संख्या 623 (रकबा 0.0720 हे.) में नत्थू पुत्र बुद्धी, निवासीगण ग्राम मथुरापुर, श्रेणी-1 के संक्रमणीय भूमिधर के रूप में दर्ज हैं। दोनों खेत आपस में सटे हुए हैं। इन खेतों से मिट्टी के अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। जांच की गई तो इन खेतों से कुल 3675 घन मीटर मिट्टी...