मोतिहारी, सितम्बर 12 -- चिरैया, निज संवाददाता । प्रखण्ड से होकर गुजरने वाली सिकरहना नदी के किनारे बिना अनुमति अवैध रूप से मिट्टी काट रहे एक जेसीबी व दो हाईवा को चिरैया पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया है। वही पकड़े गए वाहनों के चालक को भी हिरासत में लिया गया है। जिसे बाद में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद मुक्त कर दिया गया है। पुलिस की सूचना पर पहुंचे खनन विभाग के अधिकारियों ने पकड़े गए वाहनों को जब्त करते हुए एक एफ आईआर दर्ज कराई है। एफआईआर जिले के खनिज विकास पदाधिकारी विकास कुमार के लिखित बयान पर दर्ज की गई है। जिसमें जेसीबी और हाइवा के चालक ढाका थानांतर्गत जमुआ गांव निवासी विजय यादव के पुत्र मोनू कुमार, शिवहर जिलांतर्गत पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तियां गांव निवासी राज नारायण महतो के पुत्र बैजू महतो व हाथीसार गांव निवासी रामनरेश पांडेय क...