प्रयागराज, जून 6 -- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के सिविल इंजीनियरिंग विभाग, इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन, इफको (इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड) और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन कार्यवाहक निदेशक प्रो. बीके श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्लास्टिक प्रदूषण की गंभीरता पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने बताया कि प्लास्टिक कचरा हमारे पर्यावरण, नदियों, महासागरों और शहरी क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है, जो जैव विविधता और मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। वक्ताओं ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण मिट्टी, जल और वायु को प्रदूषित कर रहा है, जिससे कृषि और मानव स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। सभी ने इस समस्या से...