नई दिल्ली, जुलाई 17 -- मिजोरम में ट्रक चालकों के एक संघ ने असम के सिलचर शहर के माध्यम से मिजोरम को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के कुछ हिस्सों की खराब स्थिति को लेकर राज्य सरकार और एक निर्माण कंपनी के खिलाफ याचिका दायर की है। एमटीडीए नेता ने गुरुवार को बताया कि 'मिजोरम ट्रक ड्राइवर्स एसोसिएशन (एमटीडीए) ने हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग के कावनपुई-सैरांग खंड की लगातार जर्जर स्थिति के संबंध में गुवाहाटी हाईकोर्ट की आइजोल पीठ में एक जनहित याचिका दायर की है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने जनहित याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग, एनएच-306, मिजोरम की प्रमुख जीवनरेखा है। राज्य के बाहर से सभी आपूर्तियां इसी राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से आती हैं। यह मिजोरम की राजधानी आइजोल को सिलचर शहर से जोड़ता ...