देहरादून, नवम्बर 12 -- देहरादून। ऑनलाइन उत्पाद बेचने वाली मिंत्रा कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय 25 पार्सल लेकर फरार हो गया। एसओ रायपुर गिरीश नेगी ने बताया कि यमुनोत्री एंक्लेव, चंद्रबनी रोड शिमला बाईपास रोड निवासी अक्षय कुमार ने तहरीर दी। बताया कि वह कंपनी में बीडीई के पद पर कार्यरत हैं। कंपनी में दून में डिलीवरी ब्वॉय अशोक भाई निवासी अहमदाबाद, गुजरात काम कर रहा था। आरोप है कि बीते 23 सितंबर को डिलीवरी के लिए 25 पार्सल लेकर निकला। इसके बाद पार्सल डिलीवर नहीं किए और वापस नहीं लौटा। कंपनी के काफी प्रयास के बाद आरोपी नहीं मिला। एसओ रायपुर गिरीश नेगी ने बताया कि शिकायत पर मंगलवार को आरोपी के डिलीवरी पार्सल लेकर फरार होने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...