संतकबीरनगर, अगस्त 27 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले महुली, बखिरा, धनघटा व बेलहर थाने पर मंगलवार को आगामी त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई। महुली एसओ रजनीश राय ने उपस्थित लोगों से त्योहार के दौरान आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। सभी से एक- दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसके साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। लोगों से अपील की कि आपराधिक अवांछित गतिविधियां दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें । बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। एसओ बखिर...