कानपुर, जनवरी 12 -- रोहतक के एमडीयू विश्वविद्यालय में उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला टी-20 चैम्पियनशिप चल रही है। इसमें छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) कानपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीएमयू बोहर हरियाणा को 215 रन के बड़े अंतर से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर विश्वविद्यालय की टीम ने माही राजपूत और दीक्षा की नाबाद शतकीय पारियों की बदौलत बिना कोई विकेट गंवाए 245 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। माही राजपूत ने नाबाद 100 रन और दीक्षा ने भी नाबाद 100 रन की दमदार पारी खेली। जवाब में खेलने उतरी हरियाणा की टीम महज 30 रन पर सिमट गई। गेंदबाजी में सिम्मी थापा ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 10 रन देकर चार खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। वर्षा ने तीन ओवर में छह रन देकर तीन विकेट और आयुषी ने चार ओवर ...