गाज़ियाबाद, दिसम्बर 26 -- गाजियाबाद, संवाददाता। राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में माही भारद्वाज ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। आंध्र प्रदेश में आयोजित हुई 63वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में 10 से 12 आयुवर्ग में माही ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। माही जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा हैं। इस अवसर पर स्कूल में उनका स्वागत किया गया। निदेशक डॉ. करुण गौड़ और प्रधानाचार्या अंजू गौड़ ने माही को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह केवल स्कूल के लिए नहीं पूरे जनपद के लिए गौरव की बात है। इससे सभी बच्चों को सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...