सहारनपुर, सितम्बर 19 -- थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव दुमझेड़ा के जंगल में छात्र माहिल की पीटकर हत्या करने के मामले में मृतक की मां ने प्रेम संबंध के चलते चार आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराया है। परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर हंगामा किया और जाम लगा दिया। पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर जाम खोला गया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि थाना चिलकाना के गांव दुमझेड़ा निवासी माहिल (20) पुत्र चमनलाल कक्षा 11 का छात्र था। गुरुवार शाम माहिल बाइक पर गेहूं पिसवाने के लिए चिलकाना जाने को निकला था। इसी बीच माहिल का शव गांव दुमझेड़ा के जंगल में पड़ा मिला था। पास में डंडे और माहिल की बाइक पड़ी थी। पुलिस की जांच सामने आया था कि माहिल की ड...