रांची, सितम्बर 15 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड के माहिल गांव के समीप तेतईर सोकड़ा नामक स्थान पर सोमवार सुबह करीब आठ बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। स्कार्पियो (जेएच 01 एफडब्ल्यू 8831) और बाइक (जेएच 01 एफडी 2773) के बीच हुई सीधी टक्कर में घाघरा गांव निवासी दो युवक आतिश मांझी और आकाश मांझी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत सदर अस्पताल खूंटी ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार आतिश की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जबकि आकाश खतरे से बाहर है। डायवर्सन की कमी से बढ़ रहा खतरा: जानकारी के अनुसार स्कार्पियो सवार पेलौल पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण वैकल्पिक मार्ग से गनालोया होते हुए कामडारा जा रहे थे। इसी दौरान घाघरा लौट रहे आतिश और आकाश की बाइक से तेतईर सोकड़ा के पास जोरदार ट...