गुड़गांव, सितम्बर 7 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-68 स्थित माहिरा होम्स परियोजना के फ्लैट खरीदारों ने रविवार सुबह डीएलएफ फेज-एक स्थित बिल्डर आवास के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक यह प्रदर्शन माहिरा होम्स समूह के मालिक पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर और उनके बेटे इस समूह के प्रबंध निदेशक सिकंदर सिंह छोकर की आंख खोलने के लिए था। लोगों ने मांग उठाई कि तीन साल से बंद रिहायशी परियोजना का निर्माण शुरू किया जाए। माहिरा समूह ने 22 दिसंबर, 2017 को हरियाणा सरकार की किफायती आवास योजना के तहत गांव बादशाहपुर की करीब 9.9 एकड़ में माहिरा होम्स के नाम से रिहायशी सोसायटी को विकसित करने का लाइसेंस लिया था। मई, 2022 में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के तत्कालीन निदेशक ने इस सोसाइटी का लाइसेंस रद्द कर दिया था। आरोप था कि बिल्डर ने फर्जी ...