गाजीपुर, दिसम्बर 23 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। शिक्षा क्षेत्र सादात के उच्च प्राथमिक विद्यालय माहपुर की टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन को बड़ौल मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में गाजीपुर को उपविजेता होने का गौरव हासिल हुआ। वाराणसी के बड़े लालपुर अम्बेडकर स्टेडियम में मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह 2025 का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता से लौटने के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. राजेश यादव और अटेवा के अध्यक्ष सुनील यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि मंडलीय प्रतियोगिता में माहपुर की टीम ने मार्च पास्ट और पीटी में विशेष प्रदर्शन करते हुए आकर्षक पिरामिड बनाए। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने जिले का नाम रोशन किया, जबकि प्रतियोगिता में वाराणसी की टीम विजेता रही। टीम की इस ...