हरिद्वार, सितम्बर 16 -- राज्य व्यापार मंडल ने मंगलवार को बस अड्डा, जान्हवी मार्केट शिफ्टिंग और मास्टर प्लान के नाम पर तोड़फोड़ का आरोप लगाकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अपनी नीति स्पष्ट नहीं की तो सावन मेले और कुंभ मेले में प्रशासन को सहयोग नहीं देंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला ने कहा कि शासन-प्रशासन ने व्यापारियों में भय का माहौल बना दिया है। पता नहीं कब व्यापारी बेरोजगार कर दिए जाएं। उन्होंने कहा कि अब व्यापारी किसी भी तरह की तोड़फोड़ या विस्थापन बर्दाश्त नहीं करेंगे। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुमित अरोड़ा ने कहा कि विकास के नाम पर व्यापारियों को उजाड़ने की योजना बनाई जा रही है। व्यापारी वर्षों की मेहनत से दुकानें और कारोबार खड़ा करता है। ऐसे में चंद मिनटों में उसे उजाड़ना कहां ...