जमशेदपुर, दिसम्बर 16 -- जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही दो दिवसीय पांचवीं झारखंड राज्य मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 का पूर्वी सिंहभूम जिला चैंपियन बना। रविवार को सर्वाधिक अंकों के साथ विजेता बने पूर्वी सिंहभूम चैंपियन की ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि रामगढ़ जिला उपविजेता रहा। पूर्वी सिंहभूम की ओर से 65 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इससे पहले समापन समारोह का भव्य उद्घाटन हुआ। आकर्षक मार्च पास्ट और रंगारंग बैंड ड्रिल के बीच बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के चीफ स्पोर्ट्स मुकुल विनायक चौधरी ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसमें मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव सह अंतरराष्ट्रीय एथलीट एसके तोमर ने स्वागत भाषण में संगठन की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। इस वर्ष चैंपियनशिप में 23 विभिन्न आयु वर्गों में कुल 210 ट्रैक एंड...