धनबाद, दिसम्बर 16 -- महुदा, प्रतिनिधि। जमशेदपुर स्थित जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय पांचवीं झारखंड मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कपुरिया निवासी पूर्व टाटा कर्मी रंजीत दसौंधी ने स्वर्ण पदक जीतकर धनबाद सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस चैंपियनशिप में पूरे राज्य से 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। रंजीत दसौंधी को तीन किलोमीटर पैदल चाल में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उनके पदक जीतकर वापस घर आने पर कपुरिया फुटबॉल मैदान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्थानीय प्रतिनिधि, समाजसेवी व खेल प्रेमियों ने उन्हें अंगवस्त्र देकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। कपुरिया ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षुओं ने अपने प्रशिक्षक को विजयी सलामी दी। कपुरिया मैदान में रंजीत दसौंधी ग्रामीण बच्चों को विभिन्न डिफेंस सेक्टर के ...