फतेहपुर, जुलाई 11 -- फतेहपुर। खागा पुलिस ने जाली करेंसी मामले में मास्टरमाइंड अमांव गांव निवासी परवेज सिद्दीकी उर्फ परवेज लंगड़ा समेत कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेजने की कार्रवाई की।जेल भेजे गए अभियुक्तों में परवेज के साथ उस्मान पुत्र अबरार अहमद निवासी जहागीर नगर गहुरे, थाना खखरेरू, गुफरान निवासी चूहापीरन थाना कड़ाधाम, कौशाम्बी शामिल हैं। तीनों जमानत पर बाहर भी आ गए। सीओ खागा बृजमोहन राय ने बताया कि गिरफ्तारी पनिहा बाबा तिराहा के पास से की गई। आरोपियों के पास से पांच-पांच सौ रुपये के 22 हजार पांच सौ रुपये के जाली नोट और डेढ़ लाख रुपये की असली नकदी जो जाली नोटों की बिक्री से आई है, और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। बताया कि परवेज सिद्दीकी इस गिरोह का सरगना है, जो जनपद महाराजगंज से जाली नोट मंगाकर गिरोह के अन्य सदस्यों को सप्ला...