ललितपुर, नवम्बर 3 -- थाना जाखलौन क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बारौद निवासी एक महिला ने गृहकलह के चलते अपने दो मासूम बच्चों को जहर खिलाने के बाद खुद भी उसको खाया लिया। हालत बिगड़ने पर महिला के पति ने तीनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के उपरान्त हालत में सुधार न होता देख उनको मेडिकल कालेज झांसी भेजा गया। जाखलौन थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बारौद में रहने वाले हरि सिंह का विवाह राजा बेटी के साथ हुआ था। उसकी दो संताने 07 वर्षीय सूर्यांश, 03 वर्षीय रियांशी हैं। पति अपनी पत्नी के चाल चलन पर अक्सर शक किया करता था। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था। सोमवार को इसी बात पर पति पत्नी के बीच कहासुनी हुई और वाद विवाद बढ़ता चला गया। इस बीच महिला ने पहले अपने दोनों बच्चों को चूहामार दवा खिलाई और फिर खुद भी उसको गटक लि...