जहानाबाद, अक्टूबर 3 -- पान की दुकान से देसी कट्टा, कारतूस व खोखा जप्त दशहरे के दिन छापेमारी में जावा महुआ भी किया गया नष्ट जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। दशहरे पर चौकसी बरत रही जिले की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया। पान की दुकान से एक देसी कट्टा, एक कारतूस और गोली का एक खोखा जप्त किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में सात साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले का आरोपित शामिल है। नौ लोग शराब के मामले में पकड़े गए हैं। गुरुवार की देर रात तक हुई छापेमारी में पुलिस को यह कामयाबी मिली। एसपी विनीत कुमार के हवाले से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। पुलिस के अनुसार शकूराबाद थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि रतनी बाजार में बिरजू चौधरी की पान दुकान में हथियार रखा हुआ है। त्वरित कार्रवाई के तहत पुलिस वहां पहुंची। पान दुकान के बाह...