फतेहपुर, दिसम्बर 27 -- खखरेरु। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक महिला ने अपनी मासूम बच्ची संग लापता हो गई। पति ने थाने में शिकायत की है। पति ने बताया कि वह गुजरात प्रांत के सूरत शहर में मजदूरी करता था। उसकी शादी करीब दो वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पत्नी का व्यवहार असामान्य रहने लगा था। वह अक्सर अपने मायके पक्ष के दबाव में होने की बात करती थी। पत्नी को खुश रखने के उद्देश्य से वह उसे अपने साथ सूरत ले गया था। 29 नवंबर को जब वह मजदूरी करने गया हुआ था, उसी दिन सुबह करीब 11 बजे उसकी पत्नी घर में रखे जेवरात और करीब 20 हजार रुपये नकद लेकर बेटी के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ चली गई। थाना प्रभारी विद्या प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...