मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बेझा गांव में रविवार देर शाम चार साल की मासूम चांशी कुमारी के इंसाफ के लिए ग्रामीण सड़क पर उतरे। हाथ में कैंडल लिए लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कैंडल मार्च सुजावलपुर चौक से शुरू होकर सबहा, सकरा थाना चौक, अस्पताल चौक, निमतल्ला चौक होकर गुजरा। जुलूस में चांशी को इंसाफ दिलाओ, न डरेंगे, न सहेंगे, हम इंसाफ के लिए लड़ेंगे के नारे लगा रहे थे। जुलूस में संजीत कुमार, सकरा नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद रणवीर कुमार आदि थे। गौरतलब है कि 20 दिन पहले गन्नीपुर बेझा गांव की चांशी कुमारी की निर्मम हत्या कर शव को घर बांसवाड़ी में फेंक दिया था। बच्ची के गायब होने के बाद परिजनों ने सकरा से लेकर वैशाली जिले के पातेपुर थाने के कई गांवों में माइकिंग कराई थी। हत्याकांड में शामिल हत्यारों की गिरफ्तारी नही...