लखनऊ, अगस्त 29 -- माल क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार सुबह स्कूल जा रही नौ साल की बच्ची को दरिंदे ने रोक लिया। उसे स्मार्ट मोबाइल फोन दिखाया। बहला फुसलाकर उसे बाग में ले जाने लगा। बच्ची के मना करने पर उसे जबरन उठा ले गया और दरिंदगी की कोशिश की। बच्ची के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े। आरोपी को पकड़ा और पेड़ में बांधकर उसे जमकर पीटा। लाठी से प्रहार कर उसका सिर फोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची के पिता किसान हैं। उन्होंने बताया रोजाना की तरह सुबह 7:30 बेटी स्कूल जा रही थी। इस बीच बागों वाले सूनसान रास्ते में बेटी को सौरा गांव निवासी पिंकू मिला। पिंकू ने बेटी को रोका और उसे बाग में बहला फुसलाकर ले जाने की कोशिश करने लगा। बेटी ने मना किया तो उसे अपना स्मार्ट मोबाइल फोन दिखाया। बेटी ने फिर भी विरोध किया और वह स्कूल को चल दी। ...