संभल, जनवरी 12 -- संभल। सिरसी में 9 वर्षीय बच्ची रिया गौतम की आवारा कुत्तों के हमले में मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया है। घटना के अगले दिन गांव पोटा और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पीड़ित परिवार के घर पहुंच रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि इलाके में पिछले कई महीनों से आवारा और जंगली कुत्तों का आतंक है, लेकिन बार-बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई होती, तो मासूम की जान बचाई जा सकती थी। ग्रामीणों के अनुसार, जिस स्थान पर घटना हुई, वहां पहले भी कुत्तों के झुंड देखे जाते रहे हैं। बच्चों और महि...