कौशाम्बी, दिसम्बर 25 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद कड़ा के कमालपुर निवासी एक मासूम की लाश मंगलवार शाम घर के सामने स्थित तालाब में उतराती हुई मिली थी। उसकी मौत के गम में दिल का दौरा पड़ने से उसके नाना की भी सांस थम गईं। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। कमालपुर निवासी सुन्नू सल्मानी ने स्थानीय चौराहे पर सैलून की दुकान खोल रखी है। उसका 18 महीने का बेटा आदियान उर्फ शाहिद मंगलवार दोपहर घर के समीप ही खेल रहा था। इसी दौरान अचानक लापता हो गया था। कुछ घंटे बाद शाम को मासूम का शव घर के सामने तालाब में उतराता हुआ मिला था। गुरुवार को बच्चे के नाना मो. शरीफ जान निवासी अमाव फतेहपुर अपनी पत्नी खुशनूदा उर्फ फातिमा के साथ परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। वहां दिल का दौरा पड़ने से अचानक गश खाकर गिर पड़े। परिवार वाले आननफानन उन्हें लेकर इस्माइलपुर...