गंगापार, जनवरी 22 -- उच्च प्राथमिक विद्यालय थानापुर परिसर में स्थित अस्थाई सहसों बीआरसी कार्यालय पर ब्लॉक के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी सहसों वरुण कुमार मिश्रा ने विभागीय कार्यो पर चर्चा किया। 27 जनवरी को डायट द्वारा सभी प्राथमिक विद्यालयों में कराए जाने वाले निपुण आकलन को लेकर उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जो भी डीएलएड प्रशिक्षु बच्चों का आकलन करने के लिए आएंगे। उनका पूरी तरह से सहयोग करते हुए आकलन का कार्य पूर्ण करना है। उन्होंने चौपाल कार्यक्रम, सत्र परीक्षा, कायाकल्प, ऑनलाइन रजिस्टरों को पूर्ण करना, विभाग द्वारा जारी आदेशों की प्रति को विद्यालयों में सुरक्षित रखना आदि कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी कार्यों को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर एआरपी महेश प्रताप यादव, ...