बिजनौर, जुलाई 8 -- भाकियू अराजनैतिक गुट की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। ग्राम पलानी ब्लॉक नहटौर में जिला उपाध्यक्ष दुष्यंत राणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किसानों ने आवारा पशु, गुलदार, माहे, जंगली जानवरों से खेती को बचाने के सुझाव सुझाए गए।सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। बैठक में दूसरे संगठन से आए कार्यकताओं को सदस्यता दिलाई गई। बैठक में सुभाष कुमार, सत्येंद्र कुमार, अजय कुमार, पवन कुमार, जगदीश सिंह, सुरेश कुमार, ईश्वर चंद्र आदि रहे। बैठक का संचालन अरविंद राजपूत ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...