औरंगाबाद, मई 29 -- औरंगाबाद जिले के सभी प्रखंडों में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर गुरुवार को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी विनीता कुमारी ने बताया कि मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना एक स्वस्थ एवं सुरक्षित समाज के निर्माण की दिशा में अहम कदम है। बालिकाओं से आह्वान किया कि वे इस विषय में न केवल स्वयं जागरूक रहें, बल्कि आस-पास की महिलाओं को भी इसकी जानकारी दें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से तुरंत संपर्क करने की सलाह दी गई। दाउदनगर प्लस-2 बालिका उच्च विद्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जिनोरिया की ओर से मध्य विद्यालय जिनोरिया में एक दिवसीय जागरूक...