साहिबगंज, जून 19 -- मंडरो। गुरुवार को आयोजित होने वाली मासिक गुरु गोष्ठी मौसम खराब होने के कारण अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। उक्त आशय की जानकारी मंडरो बीईईओ तरुण कुमार घांटी ने दी है। बीईईओ ने सभी प्रधानाध्यापको को कई प्रकार के टास्क दिया है जिसमें वर्ग 3 से 8 एवं 9 से 12 के बच्चों को पोशाक वितरण का डाटा सॉफ्ट कॉपी में 30 जून तक उपलब्ध कराने, स्कूल किट की उपयोगिता 25 जून तक जमा करने, पाठ्य पुस्तक वितरण की स्थिति ई विद्यावाहिनी में अविलंब अपलोड करने, यू डाइस प्रोग्रेशन शत प्रतिशत पूरा करते हुए ड्रॉप बॉक्स को क्लियर करने, एसएमसी पुनर्गठन को ई विद्या वाहिनी में अपलोड करना, एनआईएलपी के तहत 30 असाक्षरों का नाम बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...