चक्रधरपुर, जून 16 -- चक्रधरपुर।मासंत पर्व के अवसर पर बंदगांव प्रखंड की नकटी में दो दिवसीय छउ नृत्य प्रतियोगीता सह मेला का आयोजन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव उपस्थित थे। छऊ नृत्य प्रतियोगीता में नकटी उपर टोला एवं नकटी निचे टोला छऊ नृत्य समिति ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ नकटी उपर टोला छऊ नृत्य समिति द्वारा सरस्वती वंदना छऊ नृत्य प्रस्तुत कर किया। दोनों ही टिमों ने पौराणीक कथाओं पर आधारित छऊ कलाकारों द्वारा गणेश वंदना, आरती, वनदेवी, महिषासुर वध, राध कृष्ण, शिकारी, वन दुर्गा, शिव पार्वती, राधा कृष्ण, शिव लीला आदि नृत्य प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में कालकारों द्वारा एक से बढ कर एक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुखराम उरांव ने कहा झारखण्डी लोक नृत्य जो झारखण्ड ...