पीलीभीत, अगस्त 29 -- पीलीभीत। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट)के जिलाध्यक्ष और राज्य परिषद के सदस्य लक्ष्मीकांत शर्मा और सतीश चंद्र गंगवार ने जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव कुमार से मुलाकर 11 अगस्त को विभिन्न समस्याओं के संबंध में दिए गए ज्ञापन पर चर्चा की। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जानकारी दी कि जितना भी डाटा राष्ट्रीय पेंशन योजना संबंधी उपलब्ध था। संबंधित खाते अपडेट हो गए हैं। सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज अमृता खास के शिक्षकों संतोष कुमार और रामकृष्ण के प्रान नंबर जारी कर दिए गए हैं। सतीश चंद गँगवार को प्रकरण निस्तारण की प्रति उपलब्ध करा दी गई है। शिक्षकों द्वारा आयकर विवरण प्रस्तुत करने के लिए फार्म-16 उपलब्ध है। उन्हें शिक्षक प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कॉलेज पीलीभीत के भौतिक विज्ञान प्...