गाज़ियाबाद, अगस्त 20 -- गाजियाबाद। पुनीत मोहन गर्ग का कहना है कि नगर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया में मैसर्स मोहन सोप मिल्स नाम से फर्म है, जो साबुन, डिटर्जेट पाउडर और डिटर्जेंट केक की निर्माता और वितरक है। 29 मई को श्रद्धा इंटरप्राइजेज वीरभद्र मार्ग ऋषिकेश उत्तराखंड की प्रोपराइटर श्रद्धा माहेश्वरी प्रोपराइटर द्वारा उनकी फर्म को 1.13 लाख रुपये के वाशिंग सोप डिटर्जेंट केस का ऑर्डर दिया था। पुनीत मोहन गर्ग के मुताबिक उनकी फर्म द्वारा श्रद्धा माहेश्वरी को इस शर्त पर माल दिया गया था कि या तो वह माल का समय पर भुगतान करेंगी या माल वापस करेंगीं, लेकिन उन्होंने सिर्फ 44 हजार का माल वापस किया, जबकि शेष करीब 70 हजार रुपये रोक लिए गए। आरोप है कि कई बार फोन करके रकम देने या माल लौटाने के लिए कहा गया, लेकिन श्रद्धा माहेश्वरी द्वारा लगातार टालमटोल की गई। ...