लखनऊ, जनवरी 23 -- माल थानाक्षेत्र के गोपरामऊ गांव के पास शुक्रवार दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीतापुर के मानपुर निवासी सुशील कुमार (35)माल के गोपरामऊ गांव स्थित एग्रो आटा मिल में चौकीदार थे। परिवार में पत्नी रोहिणी, बेटी राधिका और बेटा अभय है। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर सुशील बिना हेलमट के बाइक में पेट्रोल भराने के लिए निकले थे। तभी गोपरामऊ गांव के बृजभूषण इंटर कॉलेज के पास सामने से विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सुशील की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर की थी कि वह सड़क पर सिर के बल जा गिरे। घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया। हादसा देखकर ग्रामीणों की भीड़...