देवरिया, सितम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। एसएस माल के मालिक समेत तीन लोगों पर दर्ज धर्मांतरण के मुकदमे के बाद मंगलवार को माल के मालिक के समर्थन में कर्मचारी सड़क पर आ गए। कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर एसपी विक्रांत वीर, डीएम दिव्या मित्तल से मुलाकात किया और माल मालिक पर लगे आरोपियों को बेबुनियाद बताते हुए प्रकरण की ठीक से जांच कराकर मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने की मांग की। उधर फरार चल रहे एसएस माल के मालिक व उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। वहीं एक अन्य मामले में इस मामले में आरोपी मालिक का साला जेल में है। एसएस माल मालिक उस्मान, उसकी पत्नी तथा साले गौहर पर धर्मांतरण समेत विभिन्न धाराओं में रविवार को कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। गौहर अली पहले से ही एक अन्य धर्मांतरण के मामले में जेल में है। मंगलवार को एसएस माल...