गिरडीह, दिसम्बर 26 -- पचम्बा। कोडरमा-सलैया होते हुए मधुपुर जाने वाली रेल लाइन पर वनखंजो के पास पोल नंबर 299 और 300 के बीच एक व्यक्ति की ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई। मृतक की पहचान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के तेलोनारी निवासी बबलू दास (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेलवे तथा पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि घटना किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच की जा रही है। बताया जाता है कि शाम 4 बजे कोडरमा से गिरिडीह मालगाड़ी जा रही थी। इसी बीच बबलू उसकी चपेट मे आ गया। वह गाड़ी के नीचे कैसे आया इसकी जांच पुलिस कर रही है। हादसे के बाद से मृतक के परिवार में शोक का माहौल है। इधर इस जगह पर बा...